रिश्वतखोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सीबीआई ने अपने ही दो साथी डीएसपी आर के ऋषि व इंस्पेक्टर कपिल धनकड़ को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा सीबीआई ने अधिवक्ता मनोहर मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि सीबीआई ने बुधवार को आरके के देवबंद व उसकी पत्नी के रूड़की स्थित आवास पर छापेमारी की थी। सीबीआई एकादमी में तैनात इन दोनों अफसरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर इनके ठिकानों पर यह छापेमारी की गई थी। आरोप है कि 2018 में तीन निजी कंपनियों ने बैंकों से गलत कागजात के आधार पर लोन लिया था। सीबीआई ने इसकी जांच पड़ताल के दौरान चौदह स्थानों पर छापेमारी की थी। यहीं से पता चला कि सीबीआई के डीएसपी आरके ऋषि व इंस्पेक्टर कपिल धनकड़ भी इस मामले से जुड़े हैं और इन लोगों ने 55 लाख रुपये बतौर रिश्वत लिये थे। जांच पड़ताल आगे बढ़ी तो सीबीआई ने डीएसपी आरके ऋषि व आर के सांगवान, इंस्पेक्टर कपिल धनकड़ को निलंबित कर दिया था। आज आरके ऋषि व कपिल को गिरफ्तार कर लिया गया।
ल