सस्ते विवाद खड़े कर सिक्योरिटी लेना चाहते हैं कवि सौरभ जैन सुमन- अक्षय
उत्तर प्रदेश मेरठ

सस्ते विवाद खड़े कर सिक्योरिटी लेना चाहते हैं कवि सौरभ जैन सुमन- अक्षय

40 Views
  • क्या सदर थाना चला रहे हैं सौरभ जैन सुमन- आरोप
  • किसी भी घटना से हमें क्यों जोड़ देते हैं सौरभ
  • फेसबुक हैक का आरोप लगाया सुदीप जैन व अक्षय जैन पर
  • चार करोड़ रुपये मानहानि का सौरभ को नोटिस दिया
  • साइबर क्रिमिनल द्वारा ऐसे कॅाल करना इन दिनों आम बात-अक्षय
  • सौरभ ने शिकायत एक्स पर पोस्ट कर योगी को किया टैग

यूपी में काबा का जबाव यूपी में बाबा देकर फेमस हुई अनामिका अंबर जैन के कवि पति सौरभ जैन सुमन लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं। अब आरोप लगा है कि इन दिनों साइबर क्रिमिनल के फोन किसी भी तरह पैसे हड़पने के लिये अमूमन आते रहते हैं, लेकिन कवि सौरभ हर मामले को अक्षय जैन व सुदीप जैन की तरफ मोड़ देते हैं। अक्षय जैन अरिहंत व सुदीप जैन ने आज प्रेस कांफ्रेस कर आरोप लगाया कि 20 जून को सौरभ जैन  आदि ने उन लोगों के खिलाफ फेसबुक पेज हैक करने का आरोप लगाते हुए आईटी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करा दिया।

आरोप है कि पुलिस ने भी दबाव में बिना जांच पड़ताल किये मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि यह मामला पहले साइबर क्राइम में जाता, जांच होती और फिर लिप्तता होने पर मुकदमा दर्ज किया जाता, उन्होंने आरोप लगाया कि सौरभ जैन सस्ती लोकप्रियता व सिक्योरिटी पाने के लिये बराबर इस तरह की हरकत कर रहे हैं। इन लोगों ने यह भी कहा कि तुच्छ मानसिकता रखने वाले सौरभ अपनी मानसिक दिवालियापन का सबूत दे रहे हैं। इन्हीं हरकतो के चलते उन्होंने सौरभ जैन को चार करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस जारी कर दिया है।

दरअसल, हाल ही में कवि सौरभ जैन ने फेस बुक एकाउंट हैक करने की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद बीते दिवस यह आरोप लगायाथा कि उनकी माता को फोन कर साइबर ठगो ने एक करोड़ रुपये की मांग की थी।

इन लोगों का कहना था कि उनके बेटे को नाबालिक से रेप करने के आरोप में पकड़ा है, यदि एक करोड़ नहीं दिये तो मीडिया के सामने उसे पेश कर जेल भेज दिया जायेगा। सौरभ जैन ने इस आशय की शिकायत एक्स पर करते हुए मुख्यमंत्री योगी को टैग किया है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *