स्कूलों में मादक पदार्थों का उपयोग रोकने में शिक्षक बेहद मजबूत कड़ी-नुपूर
मेरठ

स्कूलों में मादक पदार्थों का उपयोग रोकने में शिक्षक बेहद मजबूत कड़ी-नुपूर

254 Views

स्कूल परिसर में मादक पदार्थों के उपयोग को रोकने के लिये शिक्षकों का इसके प्रति जागरूक होना बेहद आवश्यक है। इस उद्देश्य से विद्या ग्लोबल स्कूल, विद्या नॉलेज पार्क द्वारा शिक्षकों के लिए “नवचेतना” नामक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के तीसरे दिन मुख्य विकास अधिकारी  नुपूर गोयल ने शिक्षकों को इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद चेयरमैन प्रदीप जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल जैन, डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर हीरेन दोषी और प्रिंसिपल विद्या ग्लोबल स्कूल, विनीत सूद ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी नुपूर गोयल
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी नुपूर गोयल

कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला में भाग लेने वाले शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए  इसे छात्रों के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ न केवल शिक्षकों को बल्कि पूरे समाज को मादक पदार्थों के खतरों से बचाने में मददगार साबित होंगी।


अंत में मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल जैन ने शिक्षकों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और उन्हें इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *