केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली बॉर्डर पर 10वें दिन भी जमे हुए हैं. वहीं, आज किसान नेताओं और सरकार के बीच 5वें दौर की बातचीत हुई. दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई ये बैठक भी बेनतीजा रही. अब 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे एक बार फिर सरकार और किसान नेताओं की बातचीत होगी. आज की बैठक में सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहे. वहीं किसानों की ओर से उनके 40 प्रतिनिधि शामिल रहे ।।
100 Views