कृषि कानून पर गतिरोध और आंदोलन जारी है। सरकार ने डेढ़ साल तक कानूनों के अमल पर रोक लगाने की बात कही है लेकिन किसान इससे सहमत नहीं हैं। वे तीनों कानून रद्द करने व एमएसपी निर्धारण की अपनी मांग पर डटे हुए हैं। सरकार व प्रशासन की परेशानी किसान संगठनों की उस चेतावनी ने बढ़ा रखी है जिसमें वह 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने की जिद पर अड़े हुए हैं।
बता दें कि गणतंत्र दिवस की ट्रैक्टर रैली को लेकर चल रही दिल्ली पुलिस व किसानों के बीच की बैठक खत्म हो गई है। पुलिस की कोशिश है कि किसान दिल्ली न आने पाये तो वहीं किसान रैली निकालने की जिद पर कायम हैं। पुलिस की ओर से केएमपी एक्सप्रेस वे पर छोटी रैली निकालने का विकल्प दिया गया है लेकिन किसानों ने इसे भी ठुकरा दिया है। किसान नेताओं का कहना है कि वो अंतिम निर्णय किसान संगठनों की बैठक में ही लेंगे। हजारों ट्रैक्टर अलग-अलग इलाकों से दिल्ली के लिए कूच कर चुके हैं।