शामली में सीएम के सम्बोधन के बाद शुरु हुआ वैक्सीनेशन, वार्ड ब्वॉय ओमपाल सिंह को लगाया गया पहला टीका ।।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के बाद आज जनपद शामली में को वैक्सीन का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। जिसमें जनपद शामली में 100 से ज्यादा की संख्या में हेल्थ वर्कर को टीका लगाया जाएगा। सीएम के संबोधन के बाद शामली में पहला टीका वार्ड ब्वॉय ओमपाल सिंह को लगाया गया है जबकि उनके बाद जनपद में बनाये गए तीन पॉइंट पर कोवैक्सिन लगाई जाएगी। प्रशासन ने शामली में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 14 बूथ बनाये है। वैक्सीन को रखने के लिए 7 कोल्ड चेन सेंटर बनाये गए है। जहाँ कोरोना से जंग जीतने के लिए जनपद को 5120 वैक्सीन मिली है। जिनमें से आज 100 डोज हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी। जिसका आज यूपी सीएम के लाइव टेलीकॉस्ट के बाद आगाज भी हो चुका है। वही प्रथम डोज लेने वाला हेल्थ वर्कर भी टीकाकरण से बेहद खुश है ।।