शामली में अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों में की चोरी, लाखों का उड़ाया माल ।।
BREAKING मेरठ आस-पास राष्ट्रीय

शामली में अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों में की चोरी, लाखों का उड़ाया माल ।।

69 Views

नगर में चोरों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है और चोर आए दिन दुकानों में चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहे है। गत रात्रि अज्ञात चोरों ने शहर के msk रोड स्थित तीन दुकानों जिनमें पम्प नोजल की दुकान, ट्रक मिस्त्री की दुकान और चाय की दुकान के शटर उखाकड़कर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी । जानकारी के अनुसार पूरा मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के msk रोड का है। जहां कैराना निवासी अफजाल अहमद की नोजल पम्प की दुकान है और उसके बराबर में ही आरिफ मिस्त्री और पिंकू की चाय की दुकान है। मामला देर रात का है जहां अज्ञात चोरों ने दुकानों के शटर उखाड़कर नोजल पम्प की दुकान में रखे कीमती सामान, मिस्त्री की दुकान में रखे कीमती समान और चाय की दुकान से एक सिलेंडर और खाने पीने का समान साफ कर दिया। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। पीड़ित दुकानदारों को घटना की जानकारी सुबह पड़ोसी दुकानदारों द्वारा मिली। जहां दुकानों में चोरी हुई देख दुकानदारों के होश उड़ गए। नगर में आए दिन चोरी की घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है। जिसके चलते दुकानदारों में भय का माहौल व्याप्त है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *