शामली: अपनी शादी में की फायरिंग, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार ।।
उत्तर प्रदेश के शामली में एक शख्स को अपनी शादी में फायरिंग करना भारी पड़ गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स का नाम मोहित कुमार बताया जा रहा है. उसने बाबरी पुलिस स्टेशन के गोगवां गांव में अपनी शादी के दौरान देसी कट्टे से फायरिंग की थी. शामली की एसपी सुकीर्ति माधव मिश्र ने कहा कि आरोपी मोहित कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. वहीं, सह आरोपी उसके भाई चिन्नू को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. मोहित के खिलाफ आईपीसी धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था ।।