लखनऊ में छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की आत्महत्या, आरोपी की तलाश कर रही पुलिस ।।
लखनऊ में छेड़छाड़ से परेशान युवती के आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना बक्शी के तलाब क्षेत्र में पहाड़पुर गांव का है, जहां लड़की 12वीं की छात्रा थी और अपने घर का खर्चा चलाने के लिए नर्सरी में काम करती थी । पुलिस के मुताबिक इस दौरान दूसरे गांव का रहने वाला एक लड़का लगातार उससे छेड़खानी कर रहा था और उसको परेशान कर रहा था. आते जाते समय कई बार रास्ते में रोककर छेड़खानी करता था और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. आरोपी लड़का छात्रा को लगातार फोन कर परेशान कर रहा था. छेड़खानी से छात्रा डिप्रेशन का शिकार हो गई थी. आहत लड़की ने पंखे में लटक कर सुसाइड कर ली । इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंच कर लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही आरोपी की तलाश कर रही है. लड़की के परिजनों के मुताबिक, लड़के ने कई बार युवती को परेशान किया और घर भी आया. हालांकि, हर बार धमकी देता रहा. परिजनों ने बताया कि उनकी लड़की काम करती थी और वो रास्ते में छेड़खानी करता रहता था. हमने नहीं सोचा था कि हमारी बेटी यह कदम उठा लेगी ।।