राहुल गांधी ने कहा ”रोज नए जुमले और ज़ुल्म बंद करो, कृषि विरोधी कानून रद्द करो”
BREAKING दिल्ली-एनसीआर

राहुल गांधी ने कहा ”रोज नए जुमले और ज़ुल्म बंद करो, कृषि विरोधी कानून रद्द करो”

44 Views

 

नई दिल्ली। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस भाजपा की केंद्र सरकार पर हमलावर है। आज ट्ववीट के जरिये पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि रोज नये जुमले और जुल्म बंद करो, कृषि कानून रद्द करो। राहुल गांधी का यह ट्वीट उस वक्त आया है जब किसान अपनी मांग पर डटे हुए हैं जबकि सरकार तीनों कानून के अमल पर आगामी डेढ़ साल तक रोक  लगाने की बात कह चुकी  है। यह बात दीगर है कि किसान तीनों कानून वापसी से कम पर राजी नहीं हैं।

इस बीच,  आज किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन 57वें दिन में प्रवेश कर गया। किसानों व सरकार के बीच तीनों कानून व एमएसपी को लेकर लगातार गतिरोध बना हुआ है। बीते दिवस दसवें दौर की वार्ता हुई, कुछ आशाये भी जागी कि संभवत दोनों के बीच कोई हल निकल आयेगा लेकिन वार्ता खत्म होते होते रिजल्ट वही ढाक के तीन पात सरीखा ही रहा। अब ग्यारहवें दौर की वार्ता 22 जनवरी को प्रस्तावित है।

इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”रोज नए जुमले और ज़ुल्म बंद करो, कृषि विरोधी कानून रद्द करो”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *