राजस्‍थान के कई जिलों में 31 दिसम्बर तक लगा रात्रि कर्फ्यू, बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज ।।
BREAKING देश-विदेश

राजस्‍थान के कई जिलों में 31 दिसम्बर तक लगा रात्रि कर्फ्यू, बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज ।।

46 Views

राजस्‍थान में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक कई जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है। कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर के दूर मुख्यालय शहरों की शहरी सीमा के भीतर रात 8 से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू का आदेश जारी किया गया है। सभी बाजार, कार्य स्थल एवं व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स रात्रि कालीन कर्फ्यू के दौरान बंद रहेंगे। सरकार ने देर रात को नए दिशा-निर्देश जारी किए । आदेश में कहा गया है कि बाजार, कार्य स्थल, व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स सभी शाम 7 बजे बंद कर दिये जाएं ताकि सम्बन्धित स्टाफ एवं अन्य व्यक्ति रात्रि 8 बजे तक अपने घर पहुंच जाये। हालांकि फैक्ट्री (जहां निरंतर उत्पादन हो रहा हो), आईटी कंपनियां, कैमिस्ट शॉप विवाह समारोह आदि पर ये नियम लागू नहीं होगा। इसी के साथ 31 दिसम्बर तक स्‍कूल-कॉलेज बंद रखने का भी निर्णय लिया गया है । राजस्थान सरकार के नए आदेश के अनुसार प्रदेश में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान 31 दिसम्बर तक बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और इसी तरह के स्थान भी बंद रहेंगे। सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियां, खेल, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य एवं बड़ी मण्डली के लिए भी 31 दिसम्बर तक अनुमति नहीं है। 31 दिसम्बर तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लागू रहेगा। केवल आवश्यक गतिविधियों को ही अनुमति दी जाएगी। इस दौरान सरकार द्वारा कठित टीमों द्वारा घर-घर निगरानी की जाएगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *