योगी सरकार का ई गवर्नेंस की तरफ एक और कदम, पेपरलेस होगी कैबिनेट
लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने ई गवर्नेंस की तरफ कदम बढ़ा दिया है। सरकार चाहती है कि ज्यादातर विभागों में होने वाले कामकाज को जल्द ही पेपरलेस कर दिया जाये। इसके लिये मंत्रियों और अधिकारियों को डिजिटल ऑफिस या ई-ऑफिस के जरिए जोड़ा जाए। सरकार ने मंत्रियों को टेबलेट पहले ही बांट चुकी है अब सरकार की मंशा है कि अधिकांश विभाग टेबलेट पर ही अपना काम निस्पादित करें।
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित ई कैबिनेट ट्रेनिंग मीटिंग में भी भाग लिया। इस मीटिंग में योगी आदित्यनाथ की यह मंशा साफ नजर आयी कि अधिकांश विभाग अब पेपरलेस हो जायें। मीटिंग में मंत्रिमंडल के ज्यादातर मंत्री मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार अब पेपरलेस कैबिनेट को बढ़ावा देगी और आने वाले समय में ज्यादातर विभाग पेपरलेस नजर आएंगे।