यूपी से इन पांच चेहरों को बनाया जा सकता है मोदी सरकार में मंत्री ।।
चार घंटे बाद मोदी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होने जा रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश को लेकर बहुत बड़ी खबर आई है. सूत्रों के मुताबिक उत्तरप्रदेश से अजय मिश्र, एसपी बघेल, बीएल वर्मा, अनुप्रिया पटेल और कौशल किशोर को मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं मंत्री महेंद्र पाण्डेय का मंत्रालय भी बदल सकता है । बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सोशल इंजीनियरिंग का खास ध्यान रखा गया है. यूपी को लेकर बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसीलिए कैबिनेट विस्तार में भी इसका खास ध्यान रखा गया है । आज शाम 6 बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, इस मंत्रिमंडल विस्तार की तस्वीर अब लगभग साफ हो गयी है. कहा जा रहा है कि कुछ मौजूदा मंत्रियों को चुनावी समीकरण और उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर प्रमोशन भी दिया जा सकता है ।।