यूपी में राजनीतिक जमीन तलाशने स्कूल-स्कूल घूम रहे ‘आप’ विधायक ।।
BREAKING देश-विदेश

यूपी में राजनीतिक जमीन तलाशने स्कूल-स्कूल घूम रहे ‘आप’ विधायक ।।

101 Views

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने योगी सरकार को स्कूलों को लेकर चैलेंज क्या दिया, आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक अब स्कूल स्कूल घूम कर उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश करने लगे. दिल्ली में मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी संत कबीर नगर में स्कूल घूमते देखे गए. तो वहीं दिल्ली के एक और विधायक शरद चौहान प्रतापगढ़ के रानीगंज इलाके में एक दूसरे स्कूल में दिखाई दिए. वे गांव-गांव पहुंचकर वहां के स्कूलों का जायजा ले रहे थे । दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के हमले के बाद अब आम आदमी पार्टी के विधायक भी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पहुंचने लगे हैं और योगी सरकार के स्कूलों में खामियां तलाश रहे हैं.गौरतलब है कि पिछले दिनों योगी कैबिनेट के मंत्री डॉक्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बीच स्कूलों को लेकर काफी रस्साकशी हुई थी. डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह ने दिल्ली के स्कूलों की बदहाली का फोटो जारी किया था. तो पलटवार करते हुए मनीष सिसोदिया ने भी डॉक्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह के दावे को झूठा साबित करने के लिए तमाम सबूत पेश किए । यही नहीं यूपी के स्कूलों की बदहाली को देखने के लिए मनीष सिसोदिया पिछले दिनों लखनऊ भी पहुंचे थे. लेकिन सरकार ने उन्हें स्कूलों में जाने की इजाजत नहीं दी थी । मनीष सिसोदिया तो लखनऊ से वापस दिल्ली चले गए लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायक अब उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पहुंच रहे हैं और योगी के स्कूलों में खामियां तलाश करने की कवायद में जुट गए हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *