यूपी बोर्ड ने दसवीं के बाद अब 12वीं की परीक्षा भी रद्द की
-यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा पहले ही कर चुका रद्द
-सीबीएसई ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी हैं
-यूपी बोर्ड में इस साल बैठते 26 लाख छात्र छात्राएं
लखनऊ। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा के बाद आज इंटरमीडियेट 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी हैं। यह फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया गया। बैठक में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी भी शामिल हुए। इससे पहले सीबीएसई ने भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किया था। जिसके बाद यह कयास लग रहे थे कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द की जा सकती हैं। बोर्ड ने यह फैसका कोरोना संक्रमण के कारण लिया है। यूपी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में इस साल 26,09,501 छात्र-छात्रओं को सम्मिलित होना था। इन छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में किस आधार पर और कैसे प्रमोट किया जायेगा इसका फैसला भी जल्द ही लिया जाना है।
बैठक के बाद डिप्टी सीएम ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, “कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में कुछ समय लग सकता है. इस वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग प्रदेशों की समीक्षा की थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. आज हमने यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है. छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.”।