उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर जितेंद्र पाल का निधन हो गया है. 59 साल के डॉक्टर पाल ने राजधानी लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में अंतिम सांस ली. डॉक्टर पाल कोरोना वायरस से संक्रमित थे. वे उच्च रक्तचाप और मधुमेह की बीमारी से भी ग्रस्त थे. तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर पाल को लखनऊ ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया । जानकारी के मुताबिक बलिया के सीएमओ डॉक्टर जितेंद्र पाल 26 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. डॉक्टर पाल का बलिया में ही उपचार शुरू हुआ. डॉक्टर पाल को सांस लेने में तकलीफ अधिक बढ़ गई. डॉक्टर पाल को तबीयत बिगड़ने पर 29 दिसंबर को उपचार के लिए एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया. एसजीपीजीआई में उपचार के दौरान डॉक्टर पाल ने दम तोड़ दिया । बलिया के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिनंदन ने कहा कि डॉक्टर पाल को 29 दिसंबर को गंभीर हालत में उपचार के लिए एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 3 जनवरी तक कोरोना के कारण 8403 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 5 लाख 88 हजार के करीब पहुंच चुकी है ।।
157 Views