प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी माने जाने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने गुरूवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता हासिल की । बता दे की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने श्री शर्मा को पार्टी मुख्यालय में एक सादे समारोह में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा मौजूद थे । गुजरात कैडर के श्री शर्मा ने हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी । सदस्यता ग्रहण करने के बाद श्री शर्मा ने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे गंभीरता व निष्ठा से निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि वह मऊ जिले के एक पिछड़े गांव से ताल्लुक रखते है और उन जैसे सामान्य व्यक्ति को अपने साथ काम करने का मौका भाजपा और नरेंद्र मोदी जैसा विराट व्यक्तित्व ही दे सकता हैं । वह इसके लिये पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हैं ।।
115 Views