104 Views
दिल्ली से सटे मेरठ में कोरोना के बढ़ते हुए आंकड़े के मद्देनजर, कोरोना की रैंडम चेकिंग शुरू, मेरठ बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ आने जाने वाले लोगो की हो रही है जांच, आईएसबीटी बस, अन्य वाहन को रोक कर की जा रही है जांच, करीब 250 लोगो की हो चुकी है अब तक जांच, 2 लोगो में कल से अब तक पाया गया कोरोना, ज़िले में अन्य जगहों पर भी हो रही है रैंडम चेकिंग ।।