मेरठ के सरधना के गुजरान गेट का रहने वाला 17 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता , पुलिस तलाश में जुटी ।।
90 Views
सरधना के गुजरान गेट का रहने वाला 17 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता। युवक प्रशांत पुत्र सुंदर दो माह से गुजरान गेट अपनी रिश्तेदारी में रह रहा था। परिजनों के मुताबिक रविवार को उसे दौराला के दो युवक बुलाकर अपने साथ ले गए थे। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा। उसकी बाइक गंगनहर अटेरना पुल के निकट खड़ी मिलने से परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। पुलिस युवक की तलाश में जुटी ।।