मेरठ के सदर थाना क्षेत्र के आबू नाले में सोमवार की शाम एक अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है , दरअसल सड़क से गुजरते लोगों ने शाम को आबू नाले में एक अज्ञात युवक की लाश तैरते देखी। जिसके बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई । जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने सफाईकर्मियों की मदद से लाश को नाले से बाहर निकलवाया । लगभग 23 वर्षीय मृतक पेंट, टी-शर्ट और स्वेटर पहने हुए था। मृतक की नाक पर चोट के निशान थे। देखने में शव लगभग दो दिन पुराना लग रहा था । पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन आसपास के लोगों ने युवक को पहचानने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया । अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत नाले में गिरकर हुई है ।।
101 Views