मेरठ के दौराला के रूहासा गांव मे वांछित चल रहे दो गौ तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव ।।
बता दे की मेरठ के दौराला के रुहासा निवासी मुवस्सिर गोकशी के मामले में वांछित चल रहा है। बताया जाता है सोमवार की दोपहर दादरी चौकी इंचार्ज सुखबीर सिंह पुलिस टीम के साथ दो गाड़ियां लेकर मुवस्सिर की घर पर दबिश डालने पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने घर में मौजूद मुवस्सिर को गिरफ्तार कर लिया। मगर इसी बीच आरोपी के परिवार की महिलाओं और अन्य लोगों ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस टीम पर पथराव करते हुए पुलिस की दोनों गाड़ियां तोड़ डालीं और आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया। घटना के चलते पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आईं। खुद को भीड़ से घिरता देख पुलिसकर्मी जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर मौके से भागे। घटना की जानकारी मिलते ही थाने से लेकर आला अधिकारियों तक में हड़कंप मच गया। घटना में चोटिल हुए सभी पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराया गया। इंस्पेक्टर दौराला ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।।