मुरादाबाद में वार्ड ब्वाय की मौत पर परिजनों का आरोप , वैक्सीन लगने के बाद बिगड़ी तबियत ।।
आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले एक वार्ड ब्वाय महिपाल सिंह की रविवार को अचानक मौत हो गई , बता दे की 46 साल के वार्ड ब्वाय के बेटे का आरोप है कि वैक्सीन लगवाने के बाद उनकी सांस फूलने लगी थी और ड्यूटी से आने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई । उधर सीएमओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हार्ट अटैक के कारण वार्ड ब्वाय की मौत हुई है। सीएमओ ने बताया कि शनिवार को टीका लगवाने के बाद वह बिल्कुल ठीक थे। वह अपना काम अच्छे से कर रहे थे । बताया जा रहा है कि महिपाल सिंह मुरादाबाद जिला अस्पताल में वार्ड ब्वाय के पद पर तैनात थे । यहां उनकी ड्यूटी सर्जिकल वार्ड में थी , रविवार को सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।।