मुज़फ्फरनगर के युवक का शव देहरादून में पंखे से लटका मिला, हत्या की आशंका ।।
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी मोहल्ला पठानान निवासी 20 वर्षीय युवक आबाद पुत्र मुन्ना उत्तराखंड के देहरादून के एक गांव मेववाला में पिछले करीब 3 साल से लकड़ी (कारपेंटर) का काम करता था, परिजनों ने बताया कि सोमवार को उसी के साथ काम करने वाले एक लड़के का फोन आया कि आबाद का शव पंखे से लटका हुआ है, जिसे लेकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन युवक को लेने के लिए देहरादून पहुँचे और शव को देख परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। खबर लिखे जाने तक युवक का शव कस्बे में नही पहुँचा था ,युवक की मौत पर माँ फरजाना व तीन भाई व दो बहनों का रो रो कर बुरा हाल है ।।