मुज़फ़्फ़रनगर में आज मिले 47 कोरोना पॉजिटिव, 25 को किया डिस्चार्ज, 286 एक्टिव केस ।।
मेरठ आस-पास

मुज़फ़्फ़रनगर में आज मिले 47 कोरोना पॉजिटिव, 25 को किया डिस्चार्ज, 286 एक्टिव केस ।।

134 Views

जनपद में आज कोरोना के 47 नए संक्रमित आए हैं जबकि 25 को डिस्चार्ज कर दिया गया है जिसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 286 हो गई है । स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में खादरवाला से दो, आंनदपुरी से एक, गांधी कॉलोनी से सात, रामपुरी से दो, लाल बाग गांधी कॉलोनी से दो, मंडी से एक, पुलिस लाइन से एक, पटेल नगर से एक, बसंत विहार से एक, जनकपुरी से तीन, मॉल टाउन से एक, न्यामू से एक, अमित विहार से एक, गांदी नगर से एक संक्रमित मिले है। इसके अलावा बघरा से एक, बुढ़ाना से एक, चरथावल से दो, जानसठ से एक, खतौली से 16, पुरकाजी से एक संक्रमित मिले है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *