मुज़फ़्फ़रनगर में आज मिले 47 कोरोना पॉजिटिव, 25 को किया डिस्चार्ज, 286 एक्टिव केस ।।
जनपद में आज कोरोना के 47 नए संक्रमित आए हैं जबकि 25 को डिस्चार्ज कर दिया गया है जिसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 286 हो गई है । स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में खादरवाला से दो, आंनदपुरी से एक, गांधी कॉलोनी से सात, रामपुरी से दो, लाल बाग गांधी कॉलोनी से दो, मंडी से एक, पुलिस लाइन से एक, पटेल नगर से एक, बसंत विहार से एक, जनकपुरी से तीन, मॉल टाउन से एक, न्यामू से एक, अमित विहार से एक, गांदी नगर से एक संक्रमित मिले है। इसके अलावा बघरा से एक, बुढ़ाना से एक, चरथावल से दो, जानसठ से एक, खतौली से 16, पुरकाजी से एक संक्रमित मिले है ।।