मुजफ्फरनगर में बस में सवार अधेड़ व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या, हड़कंप मचा ।।
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड पर अज्ञात लोगों ने प्राइवेट बस में सवार एक अधेड़ व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने से हड़कंप मच गया । पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय भेज दिया है, मौके पर पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी अभिषेक यादव अभी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी है। दिनदहाड़े हत्याकांड से पुलिस विभाग में हडकम्प मचा हुआ है । शव की पहचान राधेश्याम निवासी मोरना के रुप मे हुई। जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी लगभग 56 वर्षीय राधेश्याम आज तीसरे पहर भोपा मोरना रूट की बस में सवार होकर अपने गांव मोरना के लिए चला था, जब बस बाईपास के निकट ट्रांसपोर्ट नगर के सामने पहुंची, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने बस को ओवरटेक करते हुए बस को रुकवा कर उसमें चढ गए तथा राधेश्याम पर फायर झोंक दिया, बदमाशों ने उसे दो गोली मारी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर अवस्था में राधेश्याम को जिला चिकित्सालय पर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर एसएसपी अभिषेक यादव भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है ।।