मुजफ्फरनगर में बदमाश बेखौफ,चण्डीगढ के परिवार से गौशाला रोड पर हुई लाखों की लूट ।।
थाना नई मण्डी क्षेत्र में अचानक अपराधों की बाढ सी आ गयी है, कुछ दिन पहले विद्युत विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर के घर हुई लाखों की डकैती की घटना का अभी तक खुलासा भी नहीं हुआ था और आज फिर देर रात्रि में चण्डीगढ के एक परिवार से लाखों की लूट होने से हडकम्प मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीडित परिवार से पूछताछ के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी । जानकारी के अनुसार चंडीगढ निवासी अनिल कुमार रस्तौगी पुत्र रामभरोसे अपनी रिश्तेदारी में नई मण्डी में राजेन्द्र कुमार गर्ग के यहाँ अपनी पत्नी प्रीति रस्तौगी व बच्चों के साथ आये थे। उक्त परिवार ई-रिक्शा में बैठकर नई मण्डी में जैन हलवाई की दुकान पर पहुंचा, तो मिठाई खरीदने के लिए अनिल रस्तौगी ई-रिक्शा से नीचे उतरे, जबकि बच्चे व उनकी पत्नी ई-रिक्शा में ही बैठे रहे, तभी स्कूटी सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और तमंचों के बल पर ई-रिक्शा में बैठी अनिल रस्तौगी की पत्नी के हाथ से पर्स झपटकर भाग लिए, जबतक उनकी पत्नी ने शोर मचाया, तबतक बदमाश भोपा पुल की तरफ भाग गये। इस दौरान पर काफी भीड इकट्ठा हो गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लूट का शिकार परिवार से पूछताछ कर बदमाशों का हुलिया पता किया। पीडित अनिल कुमार रस्तौगी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि बैग में एक लाख रूपये की नगदी व जेवरात, मकान के कागजात, इंडियन ओवरसीज बैंक की चैकबुक व जरूरी कागजात भी रखे थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है ।।