मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के स्थापना दिवस की दी बधाई, कहा आत्मनिर्भर उप्र बनाने को हों संकल्पित ।।
मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने ट्वीट में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम और लीलाधर श्रीकृष्ण की पावन जन्मभूमि का प्रदेश, भारत का हृदय प्रदेश, भारतीय संस्कृति का उद्गम स्थल, उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी निवासियों को हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि आइए, हम सभी ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना को साकार करने के लिए संकल्पित हों , उप्र विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइए हम प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं उन्नति के लिए कदम बढ़ाएं और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बनाएं ।।