मुंबई में एक बहन ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए ऐसा जाल बुना कि जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. भाई के हत्यारे से बदला लेने के लिए पहले उसे हनी ट्रैप में फंसाया, फिर साथियों की मदद से उसे जंगल ले जाकर मार डालने की साजिश रची. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आइए आपको बताते हैं कैसे फिल्मी स्टाइल में रची गई हत्या की साजिश और कैसे हुआ इस साजिश का खुलासा? दरअसल, जून 2020 में मलाड इलाके में पार्किंग को लेकर दो गुटों के बीच लड़ाई हुई. जिसमें एक आरोपी मोहम्मद सादिक ने लड़ाई के दौरान 24 साल के अल्ताफ शेख की हत्या कर दी. हत्या के बाद सादिक दिल्ली भाग गया. इस घटना से अल्ताफ की बहन यासमीन सदमे की हालत में थी और उसने बदला लेने की ठान ली. उसने अल्ताफ के दोस्तों, फारूक शेख (20), ओवैस शेख (18), मनीस सैय्यद (20), जाकिर खान (32) और सत्यम पांडे (23) को अपने साथ मिलाया और उनकी मदद से सादिक को मारने का फैसला किया.हत्या के एक महीने बाद यासमीन और अल्ताफ के सभी दोस्त मालवानी इलाके में मिले और सादिक को मारने की साजिश रची. उन्होंने उसे हनी ट्रैप में फंसाने का फैसला किया. इसके लिए यासमीन ने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और सादिक से बातचीत शुरू की. इस दौरान उसने सादिक से प्यार का नाटक किया. एक हफ्ते पहले सादिक यासमीन से मिलने दिल्ली से मुंबई आया था ।।
90 Views