नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ काे रखने और इसका सेवन करने के मामले में कॉमेडियन भारती सिंह के बाद उनके पति हर्ष लिंबाचिया को रविवार को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद दोनों को अदालत में पेश किया जहाँ से अदालत ने दोनों को 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । एनसीबी ने भारती सिंह को इस मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने इससे पहले भारती सिंह के प्रोडक्शन कार्यालय और घर पर छापा मारा और इन दाेनों स्थानों से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया। दंपति ने पूछताछ के दौरान गांजा का सेवन करने की बात स्वीकार कर ली है। दोनों को आज दोपहर बाद एक अदालत में पेश किया गया जहाँ से जेल भेज दिया गया ।।
90 Views