भाजपा अध्यक्ष नड्डा 21-22 जनवरी को लखनऊ दौरे पर , योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं हुई तेज ।।
उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर राष्ट्रीय

भाजपा अध्यक्ष नड्डा 21-22 जनवरी को लखनऊ दौरे पर , योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं हुई तेज ।।

107 Views

योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं और आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर नड्डा का दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हाल ही में गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी रहे अरविंद कुमार शर्मा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में शामिल होते ही उन्हें विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार भी बनाया गया है। माना जा रहा है कि शर्मा को योगी कैबिनेट में कोई अहम जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके साथ ही मंत्रिमंडल में कुछ अन्य नए चेहरे शामिल करने के साथ कुछ को बाहर करके संगठन में जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है । सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान और कमल रानी वरुण का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था, जिसकी वजह से कैबिनेट में दो सीट पहले से ही रिक्त हैं। मंत्रिमंडल विस्तार फरवरी में होने वाले बजट सत्र से पहले हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक नड्डा इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बसंल आदि वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन करेंगे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *