फतेहपुर में दबंगों ने दलित युवक को पहले पीटा फिर लगाया चोरी का आरोप, आहत होकर कर ली खुदकुशी ।।
उत्तर प्रदेश देश-विदेश राष्ट्रीय

फतेहपुर में दबंगों ने दलित युवक को पहले पीटा फिर लगाया चोरी का आरोप, आहत होकर कर ली खुदकुशी ।।

100 Views

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में  वर्ग विशेष के लोगों ने एक दलित युवक को आम की पत्ती तोड़ने पर पहले तो उसकी बेरहमी से पिटाई की. फिर उस दलित युवक पर सोने की जंजीर चोरी का आरोप लगाकर पुलिस ने प्रताड़ित करने की साजिश रची. इस सब से आहत होकर दलित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मलवा थाना क्षेत्र के अस्ता गांव की है । दलित युवक के आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  मृतक की मां कलावती का कहना है कि उसका 28 वर्षीय बेटा धर्मपाल दिवाकर बकरी चराने के लिए जंगल की तरफ गया था.  तभी गांव के सलमान और नूर मोहम्मद ने उसके बेटे पर आम की पत्ती तोड़ने का आरोप लगाकर बेरहमी से मारना-पीटना शुरू कर दिया । युवक की मां ने बताया कि उसने विरोध कर बीच बचाव करना चाहा तो दबंगो ने उसे भी जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली-गलौज की और यूपी-112 पर कॉल कर उसके बेटे पर सोने की जंजीर छीनने का झूठा आरोप लगा दिया. जिससे आहत होकर उसके बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *