प्रयागराज में नकली अल्ट्राटेक सीमेन्ट बनाने का पकड़ा कारखाना, संचालक फरार, 125 बोरे जब्त ।
प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा बाजार में नकली सीमेन्ट बनाने के गोरखधन्धे का रविवार शाम खुलासा हुआ। पुलिस ने गोदाम से सवा सौ बोरी नकली सीमेन्ट बरामद किया है। हालांकि गोरखधन्धे में लिप्त आरोपित मौके से भागने में कामयाब हो गए। सूचना पर एसडीएम बारा एवं वास्तविक सीमेन्ट फैक्ट्री के अधिकारी भी पहुंचे। इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है । अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्र ने बताया कि बारा के लोहगरा बाजार में किराए का कमरा लेकर नकली सीमेन्ट बनाने का कारोबार किया जा रहा था। रविवार दोपहर अल्ट्राटेक कम्पनी के अधिकारियों ने सूचना दी कि हमारी सीमेन्ट के नाम पर नकली सीमेन्ट एक व्यक्ति बना रहा है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी बारा तथा उपजिलाधिकारी बारा सीमेन्ट फैक्ट्री के अधिकारियों के साथ पहुंचे तो वहां का संचालक मौके से फरार हो गया। टीम ने गोदाम में रखी 125 बोरी नकली सीमेन्ट बरामद किया और मौके से पैकिंग मशीन और खाली बोरी बरामद की गई। एसडीएम ने बारा थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके अतिशीघ्र गिरफ्तारी की जाय। बारा थाने में नकली सीमेन्ट बनाने के आरोप में बारा के लोहगरा निवासी सोनू दुबे और पिन्टू दुबे पुत्रगण विमल दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उनकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध स्थानों पर दबिस दी जा रही है ।।