दिल्ली के पूर्व विधायक रामबीर शौकीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. रामबीर शौकीन, यूपी पुलिस की कस्टडी से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से फरार हुए थे. बताया जा रहा है कि रामबीर शौकीन, दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया का मामा लगता है और उन पर नीरज बवानिया के साथ मिलकर गैंग चलाने का भी आरोप है । यूपी के बागपत में पुलिस कस्टडी से कुछ बदमाश पुलिस वालों का हथियार छीनकर भागे थे, उस मामले में रामबीर शौकीन का रोल सामने आया था, जिसके बाद रामबीर को बागपत पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह दिल्ली में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे । बताया जा रहा है कि रामबीर शौकीन दिल्ली हाई कोर्ट में सरेंडर करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन कोर्ट ने कहा कि सीएमएम की कोर्ट में जाओ, उसी दौरान पुलिस को भनक लगी और रामबीर शौकीन को गिरफ्तार कर लिया गया. रामबीर शौकीन पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था । 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में रामबीर शौकीन ने मुंडका सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में रामबीर ने जीत दर्ज की थी और अरविंद केजरीवाल की 49 दिन की सरकार को समर्थन भी दिया था. रामबीर शौकीन की पत्नी 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन हार गईं ।।
98 Views