पीएम मोदी आज मेरठ और बागपत के किसानों को करेंगे संबोधित ।।
उत्तर प्रदेश खास खबर राष्ट्रीय

पीएम मोदी आज मेरठ और बागपत के किसानों को करेंगे संबोधित ।।

45 Views

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक की ओर से मेरठ व बागपत के 48 केंद्रों पर सुशासन दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों के साथ किसान भी शामिल होंगे। कृषि सुधार विधेयक 2020 पर कार्यक्रम में चर्चा होगी। दोपहर 12:00 से 1:00 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को संबोधित करेंगे । बैंक 120 प्राथमिक सहकारी कृषि ऋण समितियों के माध्यम से कृषकों को फसली ऋण 3 प्रतिशत ब्याज पर दे रहा है। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि इस वर्ष बैंक द्वारा 762.84 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है । हाल ही में गन्ना कृषक को पैक्स के माध्यम से वित्त पोषण की योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को अतिरिक्त 200 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत जनपद में 31 और बागपत में 17 पैक्स का चयन किया गया है। संदर्भित योजना के अंतर्गत 31 गोदाम ढाई सौ मैट्रिक टन की क्षमता के साथ बनाए जा रहे हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *