भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अरविंद सेन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राजधानी लखनऊ के हजरतगंज की पुलिस ने पशुधन घोटाले में फरार आईपीएस अरविंद सेन के खिलाफ कार्रवाई की है. पशुधन घोटाले में फरार आईपीएस सेन के घर हजरतगंज पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर नोटिस चस्पा कराया. हजरतगंज पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की है ।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन का घर गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विराटखंड में है. अरविंद सेन के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज है. गौरतलब है कि इंदौर के व्यापारी मंजीत सिंह भाटिया ने 13 जून को 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले की विवेचना के दौरान आईपीएस अरविंद सेन का नाम भी सामने आया था । पशुपालन विभाग में 292 करोड़ रुपये का फर्जी टेंडर दिलाने के लिए 9 करोड़ 72 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया था. हाल ही में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष जज संदीप गुप्ता ने आईपीएस सेन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. एसटीएफ ने जांच के दौरान टेंडर दिलाने के नाम पर हुई 9 करोड़ 72 लाख की ठगी पकड़ी थी । जब जांच शुरू हुई, बड़े स्तर पर हुए खेल का खुलासा हुआ. इस फर्जीवाड़े में पशुधन राज्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव रहे रजनीश दीक्षित, सचिवालय के संविदा कर्मी और मंत्री के निजी सचिव धीरज कुमार देव, कथित पत्रकार एके राजीव, अनिल राय और आशीष राय शामिल थे. पशुधन मंत्री के प्रधान सचिव समेत 10 के खिलाफ चार्जशीट दायर हो चुकी है. इस मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है ।।