परविंदर हत्याकांड का खुलासा न होने पर जानी थाना घेरा, विरोध प्रदर्शन
परविंदर हत्याकांड का 11 दिन बाद भी खुलासा नहीं
सोमवार को भी हुआ था विरोध प्रदर्शन
पुलिस ने जल्द कार्यवाही का दिया था आश्वासन
जानी थाने के टिकरी गांव में हुआ था हत्याकांड
मेरठ। यूपी के मेरठ टिकरी गांव में हुए परविंदर हत्याकांड का 11 दिन बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पायी है। इसका विरोध करते हुए आज सपा व रालोद कार्यकर्ताओं ने थाना जानी परिसर में धरना प्रदर्शन किया। विशेष बात यह रही कि इस विरोध प्रदर्शन में महिलाएं व बच्चे भी शामिल रहे। बीते सोमवार को भी थाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ था, तब पुलिस ने जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस पर आज थाना परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। दरअसल, टिकरी गांव में परविंदर की खेत पर चारा काटते समय गर्दन रेतकर और सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी ग्रामीणो ने पुलिस को सौंप दिया था।