दिल्ली में लोहे के तार से बाड़बंदी, हजारों जवानों की तैनाती, ऐसे सील हुए दिल्ली के 4 बॉर्डर ।।
BREAKING मेरठ आस-पास

दिल्ली में लोहे के तार से बाड़बंदी, हजारों जवानों की तैनाती, ऐसे सील हुए दिल्ली के 4 बॉर्डर ।।

86 Views

दिल्ली-हरियाणा और दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जमा हुए किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में दिल्ली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. दिल्ली आने वाले हर रास्ते में बड़ी संख्या में जवान तैनात हैं, वाहनों की चेकिंग की जा रही है और सख्ती बरती जा रही है. दिल्ली पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए कैसी तैयारी की है, ज़रा समझिए…

–    किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली की हर सीमा पर अधिकतम फोर्स तैनात की गई है.

–    टिकरी बॉर्डर पर दिन में 3 डीसीपी और रात में दो डीसीपी की ड्यूटी है. यहां करीब दिल्ली पुलिस की नौ कंपनियों को लगाया गया है. बता दें कि एक कंपनी में 60 जवान होते हैं.

–    सिंधु बॉर्डर पर भी कड़ी सुरक्षा है और दिन में 3 DCP के साथ ज्वाइंट कमिश्नर की भी ड्यूटी है. जबकि रात में 2 DCP ड्यूटी पर हैं और कुल 32 कंपनियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *