दिल्ली में किराएदार ने मकान मालकिन की प्रॉपर्टी रखी गिरवी, लिया 6.70 करोड़ का लोन, गिरफ्तार ।।
देश-विदेश मेरठ आस-पास

दिल्ली में किराएदार ने मकान मालकिन की प्रॉपर्टी रखी गिरवी, लिया 6.70 करोड़ का लोन, गिरफ्तार ।।

100 Views

दिल्ली पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों और पहचान छुपाकर करोड़ों रुपये का होम लोन लेने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. इस शख्स ने नकली कागज बनाकर अपने मकान मालिक की प्रॉपर्टी पर कुल 6.70 करोड़ रुपये का तीन होम लोन ले लिया और फरार हो गया. हालांकि लंबे समय बाद दिल्ली पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी सुनील आनंद को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. सुनील आनंद ने राहुल शर्मा बनकर जाली कागजात बनाया और करोड़ों रुपये के होम लोन लिए.ये मामला पुलिस के संज्ञान में तब आया जब मकान की वास्तविक मालकिन रीता बब्बर ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराई.महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि 2014 में उन्होंने पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार स्थित अपनी प्रॉपर्टी को सचिन शर्मा, उसके पिता मांगे राम शर्मा और उसके रिश्तेदार राहुल शर्मा को किराए पर दी थी.आर्थिक अपराध शाखा के ज्वाइंट कमिश्नर ओपी शर्मा ने कहा कि जब 2016 में इनका रेंट एग्रीमेंट समाप्त हो गया तो राहुल और सचिन ने रीता बब्बर के साथ एक लीज पर हस्ताक्षर किया और उसी प्रॉपर्टी में किराएदार के रूप में रहने लगे । जुलाई 2016 में इस मामले का खुलासा तब हुआ जब रीता के पति को एक फाइनेंस कंपनी से फोन आया कि राहुल शर्मा ने उनकी प्रॉपर्टी के सिक्योरिटी के आधार पर 2.25 करोड़ रुपये का लोन लिया था और अब वो लापता है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *