दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच क्या है रैन बसेरों में रहने वालों का हाल ।।
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग ने आज से पारा गिरने की संभावना जताई है. दिल्ली में बारिश के बाद से ठंड अपना असर दिखा रही है. रात में ठंड का हाल जानने आजतक संवाददाता सुशांत मेहरा रैनबसेरों का जायजा लेने के लिए निकले. इस दौरान आजतक संवाददाता ने पाया कि कई लोग सड़क किनारे बनी पटरियों पर सोने को मजबूर हैं. देखें कैसे जबरदस्त ठंड में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं लोग ।।