दिल्ली में अवैध गुटखा फैक्ट्री से 831 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई ।।
खास खबर मेरठ आस-पास

दिल्ली में अवैध गुटखा फैक्ट्री से 831 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई ।।

37 Views

जीएसटी विभाग ने दिल्ली के बुद्ध विहार में अवैध तरीके से चल रही गुटखा फैक्टरी का भंडाफोड़ कर दिया है. इस दौरान जीएसटी विभाग ने 831 करोड़ की जीएसटी की चोरी का मामला पकड़ा है, फ़िलहाल इस मामले में फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया है । दिल्ली के जीएसटी कमिश्नर के मुताबिक उनकी टीम को जानकारी मिली कि दिल्ली के बुद्ध विहार में एक अवैध गुटखा फैक्ट्री चल रही है, जिसमें बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का मामला है. इसके बाद फैक्ट्री पर छापा डाला गया, फैक्ट्री के गोदाम से बड़े पैमाने पर गुटखा, तम्बाकू, गुटखा बनाने का सामान और मशीनें बरामद हुईं, जिनकी कीमत करीब सवा 4 करोड़ है, इस फैक्ट्री में 65 मजदूर काम करते हैं. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार इस फैक्ट्री में बना गुटखा कई राज्यों में सप्लाई होता है । पुलिस द्वारा की गई जांच, बयान और दस्तावेज देखने से पता चला कि फैक्टरी मालिक ने 831 करोड़ से ज्यादा का जीएसटी नहीं भरा है. यानी फैक्ट्री मालिक बिना टैक्स दिए लगातार गुटखा सप्लाई कर रहा था. सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि फैक्ट्री कहीं भी रजिस्टर्ड नहीं थी और न ही फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की कहीं कोई रिकॉर्ड है न कोई जानकारी कहीं दी गयी थी । इसके बाद पुलिस ने फैक्टरी मालिक को जीएसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. जिसे 2 जनवरी के दिन पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आपको बता दें कि दिल्ली जीएसटी विभाग ने इस साल फाइनेंसियल ईयर में अब तक 4327 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी का भंडाफोड़ किया है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *