दिलजले आशिक ने प्रेमिका व सहेली को मौत की नींद सुलाया था, गिरफ्तार
काफी पैसा खर्च किया था गौरव ने अफसाना पर
अफसाना व हिना में समलैंगिक रिश्ते की भी चर्चा
इश्कबाजी में खासा पैसा गवां चुका था गौरव
एक बार थाने भी उसे प्रेमिका ने भिजवा दिया था
तभी से वह खुद्दक निकालने के मौके की तलाश में था
मेरठ। यूपी के मेरठ में दो युवतियों के शव बरामद होने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने युवती के एक प्रेमी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, दोनों ही युवतियों को बहला फुसला कर नोएडा से यहां लगाया गया था। मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर गोली मार कर ये हत्या की गई। मारी गयी युवतियों की शिनाख्त अफसाना व सीमापुरी दिल्ली निवासी हिना के रूप में हुई है। अफसाना ग्राम बदरूद्दीननगर नानू सरधना की रहने वाली है। इनकी हत्या के आरोप में गौरव पुत्र छिद्दा ग्राम नानू थाना सरधना व आकाश शर्मा पुत्र सुभाष चंद शर्मा निवासी डाबका,कंकरखेड़ा मेरठ है। दोनों का ही पूर्व में अपराधिक इतिहास है।
दरअसल, गौरव व अफसाना के बीच प्रेम प्रसंग था। इसके चलते वह आर्थिक तंगी में भी आ गया था। इस बीच अफसाना ने बेरूखी दिखाते हुए एक बार उसे थाने भी भिजवा दिया था। आकाश को लगता था कि उसने इतना सब अफसाना के लिये किया भी और अब थाने पहुंचकर उसे खासी जलालत का सामना करना पड़ा, इससे नाराज होकर ही उसने अपने साथी आकाश से मिलकर अफसाना व बाद में सबूत ही खत्म करने के इरादे से हिना को भी मौत की नींद सुला दिया था। 13 अगस्त को दोनों के शव ग्राम नानू के नाले से बरामद हो गये थे। हत्याकांड का खुलासा करते हुए मेरठ पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने यह जानकारी दी।