उत्तर प्रदेश देश-विदेश

जेल में बंद मुख्तार अंसारी की बढ़ेगी सुरक्षा, एमपी-एमएलए कोर्ट ने दिया आदेश ।।

34 Views
  • मुख्तार अंसारी ने हत्या होने का डर जताया 
  • जेल में हो रही है मेरी हत्या की साजिश – मुख्तार अंसारी
  • एमपी-एमएलए कोर्ट ने दिया आदेश
  • कई मामलों की वजह से बांदा जेल में बंद है कुख्यात डॉन मुख्तार अंसारी

बता दी की उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा देने के आदेश जारी हुए हैं। बुधवार को बाराबंकी जिले में एमपी-एमएलए विशेष सत्र न्यायाधीश कमलकांत श्रीवास्तव ने यूपी के कारागार महानिदेशक और जेल प्रशासन को मुख्तार अंसारी की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं । मुख्‍तार अंसारी के अधिवक्‍ता रणधीर सिंह सुमन ने बुधवार को बताया कि एमपी-एमएलए कोर्ट के जज कमल कांत श्रीवास्तव ने आज बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आदेश दिया है. अदालत ने जेल प्रशासन को आदेश दिया कि मुख्तार अंसारी को जेल के अंदर पर्याप्त सुरक्षा दी जाए और उनकी सुरक्षा में कोई ढील या लापरवाही न बरती जाए । बचाव पक्ष के वकील रणधीर सुमन के अनुसार 16 अगस्त को विशेष सत्र न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट नंबर 4 में बांदा जेल से वर्चुअल सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी ने बांदा जेल प्रशासन पर अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। मुख्तार के मुताबिक उसे सूचना मिली है कि किसी को उसकी हत्या करने के लिए कहा गया है और 5 करोड़ रुपये की सुपारी लेकर हत्या कराने की आशंका जताई थी। इतना ही नहीं, यह भी कहा गया था कि हत्या करने के बदले सुपारी की रकम उसके परिवार को दी जाएगी और उसके मुकदमे खत्म किए जाएंगे। इसके साथ ही जेल में गेट एंट्री बुक और सीसीटीवी फ़ुटेज की जांच कराने की मांग की थी । र्जी दस्तावेज और पते पर ली गई ऐम्बुलेंस मामले में डॉ. अल्का राय, शेषनाथ राय, मो. सय्यद मुजाहिद, राजनाथ यादव, आनंद यादव के साथ ऐम्बुलेंस चालक सलीम, अली मोहम्मद जाफ़री, फिरोज कुरैशी, शाहिद और सुरेंद्र शर्मा की गिरफ्तारी की जा चुकी है और वारंट-बी के आधार पर मुख्तार अंसारी की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है ।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *