जनपद मेरठ के सरधना में गिरा सरकारी नवनिर्माण, लोकार्पण से पहले ही खुली भ्रष्टाचार की पोल ।।
बता दे की मेरठ के सरधना में गिरा सरकारी नवनिर्माण , करोडों रुपये खर्च का केंद्र और प्रदेश सरकारी देश को विकास की पटरी पर दौड़ाने को प्रयासरत हैं। वहीं विकास कार्यों से जुड़े सरकारी नुमाइंदे किस कदर सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं, इसका जीता जागता उदाहरण रविवार को गाजियाबाद के मुरादनगर में देखने को मिला। ठीक ऐसा ही एक मामला मेरठ के सरधना में भी सामने आया है, जहां लोकार्पण से पहले ही सार्वजनिक शौचालय का लिंटर गिर गया। मोहल्ला इस्लामाबाद में प्राथमिक विद्यालय के पास बना यह सार्वजनिक शौचालय रविवार को हुई हल्की बरसात भी नहीं झेल सका। आखिर इस बालुई निर्माण के पीछे किसका और कितना हाथ है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल मामला सामने आने पर एसडीएम सरधना ने जांच के आदेश दिए हैं ।।