छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में एक दिलदहला देने वाला वाकया सामने आया है. जहां जमीन विवाद को लेकर तीन महिलाओं ने एक महिला के ऊपर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगाकर उसे जान से मारने की कोशिश की. इस दौरान महिला किसी तरह बचकर खुद गांधीनगर थाने पहुंची. उस वक्त वह पूरी तरह मिट्टी तेल से लथपथ थी, उसके शरीर पर जलने और चोट के निशान भी थे । पुलिस ने महिला को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 3 महिला आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, ये मामला अंबिकापुर शहर के भगवानपुर इलाके का है. जहां रहने वाली 36 वर्षीय संजीता विश्वास उर्फ डॉली अपने घर में अकेली रहती है. उनके पति नरोत्तम विश्वास ने दूसरी शादी कर ली थी. संजीता का पड़ोस में ही रहने वाली मीनाक्षी व ज्योति के साथ जमीन विवाद चल रहा था । गुरुवार को घर में ताला बंद कर संजीता फैमिली कोर्ट में पेशी के लिए आई थी. पेशी होने के बाद वह तीन बजे घर पहुंची. ताला खोलकर घर के अंदर गई तो सब सामान्य था. जब घर के पीछे गई तो बाउंड्रीवाल को ढहा दिया गया था और पास में मीनाक्षी व ज्योति व अन्य लोग मौजूद थे. इसी बात को लेकर उन लोगों में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि मीनाक्षी, ज्योति और रंजीता मिट्टी तेल से भरे जरकिन को संजीता के ऊपर उड़ेलकर आग लगा दी. इस दौरान इसके साथ मारपीट भी की गई । आग बुझाने के बाद संजीता किसी तरह उनके चंगुल से छूट कर वहां से भागी और स्कूटी से सीधे गांधीनगर थाना पहुंची और मामले की जानकारी दी. शरीर पर जलन और मारपीट से चोट लगने के कारण उसे तत्काल पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज तक लिया गया है. संजीता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मीनाक्षी, ज्योति व रंजीता के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 307, 427, 452 व 34 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है ।।
116 Views