ग्रेटर नोएडा में जीप लूटकर भाग रहा बदमाश हादसे में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।
आपको बता दे की नॉएडा के बिसरख कोतवाली इलाके में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. दोनों बदमाश लूटी हुई गाड़ी में सवार थे. पुलिस ने जब बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उनकी गाड़ी एक बाइक से टकरा गई. हादसे में बदमाश घायल भी हुआ है. बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना इलाके से जीप लूटकर भागे थे. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से गाड़ी और तमंचा बरामद किया है , डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि बिसरख कोतवाली पुलिस ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति चौराहा पर चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने एक जीप को रोकने की कोशिश की तो उसका एक्सिडेंट हो गया. जीप में सवार दो युवक जल्दबाजी में उतरकर भागने लगे, जिससे गाड़ी का पहिया एक बदमाश के पैर पर चढ़ गया और वह घायल हो गया. इस बीच दूसरा फरार हो गया ।।