गुरुग्राम के होटल में महिला की चाकू मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना ।।
- दिल्ली – गुड़गांव रोड स्थित एक होटल का मामला
- महिला का साथी मौके से हुआ फरार
- आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का मकसद साफ हो पाएगा
- जांच में जुटी पुलिस
गुरुग्राम : पुरानी दिल्ली-गुड़गांव रोड स्थित एक होटल से सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक 36 वर्षीय महिला की एक शख्स ने चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी. आरोपी की पहचान सचिन के रूप में हुई है जो फिलहाल फरार है . ये घटना 20 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे गुरुग्राम के सेक्टर 14 की बताई जा रही है.गौरतलब है कि महिला पर चाकू से वार करने की पूरी घटना होटल मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला पर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार किए गए हैं । मृतक महिला के पति आगरा निवासी मुहम्मद साहिद ने पुलिस को बताया कि 20 अगस्त शुक्रवार रात करीब 8 बजकर 15 मिनट पर उसकी पत्नी इसराना ऑटो चालक रिंकू के साथ ऑटो में गई थी. इसके कुछ देर बाद रिंकू ने उसे फोन कर बाताया कि दिशा होटल में उसकी पत्नी को चोटें लग गई हैं और उनकी हालत गंभीर है. इसके बाद वह मौके पर पहुंचा तो वहां का मंजर देखकर उसके होश फाख्ता हो गए. सीढिय़ों पर उसकी पत्नी खून से लथपथ पड़ी हुई थी , मृतका के पति ने पुलिस को आगे बताया कि उसे होटल के रिस्पेशनिस्ट ने जानकारी दी कि उसकी पत्नी सचिन नाम के एक शख्स के साथ होटल आई थी. उन दोनों को 9 बजकर 15 मिनट पर कमरा अलॉट किया गया था. लेकिन 15 मिनट बाद ही सचिन दौड़ता हुआ कमरे से बाहर निकला होटल से चला गया. वहीं महिला खून से लथपथ सीढियों पर वहीं गिर गई । हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के पीछे की असल वजह सामने आ पाएगी. शुरुआती जांच में पुलिस को ये भी पता चला है कि आरोपी ने होटल रिस्पेशन पर फेक आईडी प्रूफ दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है ।।