गाजियाबाद में पिता-पुत्र की हत्या मामले का हुआ खुलासा, चंद पैसों के लिए भतीजे ने किया था कत्ल ।।
- गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके में 16 सितंबर की रात की थी घटना
- पैसों के लालच में भतीजे ने की हत्या
- चाकू से वार कर पिता-पुत्र की ली जान
गाजियाबाद : बता दे की गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके में 16 सितंबर की रात घर में सो रहे पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. ये खुलासा चौंकाने वाला है. इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका सगा भतीजा ही निकला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 हजार की नकदी और चाकू के अलावा वो कपड़े भी बरामद किए है । दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी देहात डॉक्टर ईराज राजा ने बताया, रामपाल कॉलोनी में रहने वाले नईमुल हसन और उसका 8 वर्षीय बेटा उवेश अपने ही घर पर अकेले थे. नईमउल का लकड़ी और स्क्रैप का कारोबार था. 16 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि नईमुल और उसके बेटे की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई है. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की तफ्तीश में जुट गई थी । एसपी देहात के मुताबिक, आरोपी मोरेज से जब गहन पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने चाचा नईमुल के साथ ही काम करता था. मोरेज को यह जानकारी थी कि नईमुल के पास हाल में ही कहीं से पौने चार लाख रुपये मिले हैं. इसलिए उन पैसों को हड़पने के उद्देश्य से योजना बनाई और योजना के तहत 16 सितंबर की रात अपने चाचा के घर पहुंचा । उसने कहा कि उसके पिताजी उसे बिहार ले जाना चाहते हैं और वह नहीं जाना चाहता. इसलिए आज रात को वह आपके पास ही रहेगा. जिसके बाद नईमुल ने उसे अपने घर पर ही सुला लिया. पूछताछ के दौरान मोरेज ने बताया कि उसकी देर रात में ही हत्या करने की योजना थी लेकिन दोनों ही गहरी नींद में सो गए. उधर नईमुल का बेटा भी पास में ही सोया हुआ था. सुबह करीब 3:00 बजे नईमुल टॉयलेट गया तो इसी बीच वह भी उठ कर ऊपर की मंजिल पर गया. जहां से उसने एक पुराना पंखा और चाकू लिया । उसके बाद फिर से वह अपनी चारपाई पर लेट गया. नईमुल भी टॉयलेट से आने के बाद अपनी चारपाई पर लेटा हुआ था. सुबह करीब 6:00 बजे के आसपास मोरेज ने नईमुल के सर पर पंखे से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. इतना ही नहीं चाकू से उसके पेट पर भी वार किए गए. जब कुछ आहट हुई तो पास में सो रहे नईमुल के बेटे उवेश की नींद खुल गई. उसने इस सारी घटना को देख लिया था. इसलिए मोरेज ने उवेश के गले पर भी चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद घर में रखी अलमारी को खंगाला तो उसमें रखे 15 हजार और मोबाइल लेकर वह फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी से 12 हजार रुपये और वारदात के दौरान पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं , आरोपी को सलाखों के पीछे भेजकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।।