महाराष्ट्र। कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा में आये पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के एक हिस्से में आग लग गयी। पांचवी मंजिल पर लगी आग पर काबू पाने के लिये फायर ब्रिगेड को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। मौके पर दमकल की दस गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। राहत देने वाली बात यह है कि जिस हिस्से में कोरोना वैक्सीन बन रही है, वह सुरक्षित है। इंस्टीट्यूट की तरफ से बताया गया है कि यह आग एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी है। इससे वैक्सीन निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ा है।
वहीं, पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने मीडिया को बताया है कि उन्हें 2:45 बजे सीरम इंस्टीट्यूट की एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची। सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस इमारत में वैक्सीन का प्लांट या भंडारण नहीं किया जा रहा था।