कोरोना वैक्सीन पहुंची, मेरठ में नये स्ट्रेन के छह और नये मामले
कोरोना की प्रभावी रोकथाम के लिये सरकार बेहद संजीदा है। 16 जनवरी को देश के प्राय सभी हिस्सों में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महाअभियान की शुरूआत करेंगे। देश के सभी हिस्सों में वैक्सीन पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के साथ ही मेरठ भी वैक्सीन पहुंच गयी है। इस बीच, कोरोना के नये स्ट्रेन ने नयी मुसीबत खड़ी कर दी है। मेरठ में आज छह और लोगों में नये स्ट्रेन की पुष्टि के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हो गयी है। उत्तर प्रदेश का मेरठ ऐसा पहला जिला है जहां नये स्ट्रेन से संक्रमित मरीज इतनी संख्या में पाये गये हैं। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस और प्रशासन ने मिलकर इन इलाकों को सील करवा दिया है। मेरठ के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने फर्स्ट बाइट को यह जानकारी दी। इस बीच, कोरोना वैक्सीन उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के अलावा मेरठ भी भारी सुरक्षा व्यवस्था में पहुंच गयी है।