केजरीवाल बोले- पंजाब में सबको मिलेगा मुफ्त इलाज, वक्त आने पर करेंगे सीएम उम्मीदवार का एलान ।।
BREAKING दिल्ली-एनसीआर देश-विदेश

केजरीवाल बोले- पंजाब में सबको मिलेगा मुफ्त इलाज, वक्त आने पर करेंगे सीएम उम्मीदवार का एलान ।।

84 Views
  • पंजाब में पिंड क्लिनिक खोले जाएंगे- केजरीवाल
  • वक्त आने पर मैं राज्य को सबसे अच्छा मुख्यमंत्री दूंगा- अरविंद केजरीवाल

पंजाब के दौरे पर गए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कई बड़ी घोषणाएं की हैं. अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि पंजाब में भी दिल्ली की तर्ज पर सबको मुफ्त और अच्छा इलाज मुहैया कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी अपने सीएम उम्मीदवार का एलान वक्त आने पर करेगी. पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं । अरविंद केजरीवाल ने आप सांसद भगवंत मान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘’हम दिल्ली की तरह ही पंजाब में भी मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे. इन क्लिनिक्स को पिंड क्लिनिक कहा जाएगा. राज्य में 16 हजार पिंड क्लिनिक बनवाएंगे, ताकि इलाज के लिए कहीं दूर न जाना पड़े.’’ उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता को हेल्थ कार्ड भी दिया जाएगा ।

केजरीवाल ने पंजाब की जनता से किए ये 6 वादे

  • सभी के लिए निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा.
  • सभी दवाएं, परीक्षण, ऑपरेशन मुफ्त होंगे.
  • सभी को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा.
  • 16000 पिंड/मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे.
  • नए विश्व स्तरीय सरकारी अस्पताल बनेंगे, पुराने को नया किया जाएगा.
  • सभी सड़क दुर्घटना पीड़ितों का मुफ्त इलाज होगा.

पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? इस सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वक्त आने पर सबको बता दिया जाएगा. इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान की तारीफ की. केजरीवाल ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि सही वक्त आने पर मैं राज्य को सबसे अच्छा मुख्यमंत्री दूंगा । राज्य में कांग्रेस पार्टी में चल रहे घमासान पर भी अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा, ‘’आज से 5 साल पहले लोगों ने बड़ी उम्मीद से कांग्रेस की सरकारी बनाई थी, लेकिन सरकार नाम की चीज़ दिखाई नहीं दे रही. यहां सत्ता की लड़ाई चल रही है और कांग्रेस का हर नेता मुख्यमंत्री बनना चाहता है.’’। केजरीवाल ने कहा, ‘’अगर पंजाब में हमारी सरकार बनी तो जितने सरकारी अस्पताल हैं उन सभी को एयर कंडीशन किया जाएगा. बड़े स्तर पर नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे.’’।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *